देवबंद: श्री रामा मंडल सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित रामलीला में दशरथ मरण से अयोध्या में शोक का मंचन किया गया। इस दौरान दर्शक भी इन दृश्यों को देख आंसू नहीं रोक पाए। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। रामलीला भवन में मंचन के दौरान वनवास जाने के बाद की लीला का मार्मिक प्रसंग प्रस्तुत किया।
रामलीला भवन में मंचन के दौरान वनवास जाने के बाद की लीला का मार्मिक प्रसंग प्रस्तुत किया। जिसमें राम के वनवास जाने की बात सुनकर राजा दशरथ को हृदय आघात हुआ। वह स्वर्गलोक को पधार गए। इसके बाद पूरी अयोध्या में शोक की लहर दौड़ जाती है सभी अयोध्यावासी शोक विलाप करते हैं। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राकेश सिंघल ,अरविंद गुप्ता, सोम लोकेश गर्ग, सुभाष कुचल, विशाल गर्ग, विनय गुप्ता, देवीदयाल शर्मा आदि रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments