वैश्य अग्रवाल ट्रस्ट की बैठक में शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा के भव्य आयोजन पर हुई चर्चा।

देवबंद: उत्तर प्रदेश वैश्य अग्रवाल ट्रस्ट देवबंद की एक बैठक का आयोजन औद्योगिक क्षेत्र में संस्था के उपाध्यक्ष अंकुर कंसल के प्रतिष्ठान पर किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने कहा कि आगामी 21 अक्टूबर 2024 को वैश्य शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की परंपरागत, ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी।
 शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश वैश्य अग्रवाल ट्रस्ट नगर के सभी वैसे बंधुओ से संपर्क करेगा एवं उनका सहयोग लेकर के भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए बैंड बाजे, घोड़ा बग्गी एवं झांकियां शामिल होंगी।
महामंत्री विशाल गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की जयंती प्रथम शारदीय नवरात्र को पूरे भारत में मनाई जाती है जिसके कार्यक्रम एकमात्र चलते हैं। इसी श्रृंखला में वैश्य समाज से सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में अग्रणी सहयोग देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम का संयोजक निखिल अग्रवाल को बनाया गया है। बैठक में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष गगन मित्तल, अधिवक्ता अमित गुप्ता, अमित सिंगल, मुकेश अग्रवाल, मनमोहन गर्ग आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश