देवबंद: यति नरसिंहानंद के बयान के विरोध में सहारनपुर के शेखपुरा पुलिस चौकी पर हुए पथराव के बाद देवबंद में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रविवार शाम अधिकारियों ने नगर में फ्लैग मार्च कर अमन शांति बनाए रखने की अपील की।
एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ रविकांत पाराशर व कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर फ्लैग मार्च किया। रेलवे रोड पुलिस चौकी से शुरू हुआ मार्च एमबीडी चौक, मेन बाजार, सर्राफा बाजार, हनुमान चौक और दारुल उलूम क्षेत्र से होकर गुजरा। अधिकारियों ने फ्लैग मार्च करने के साथ ही शरारती तत्वों को चेताया और शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। अधिकारियों ने सभी क्षेत्रों में मौजिज लोगों से अमन कायम रखने के लिए कार्य करने को कहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments