देवबंद में पकड़ी गई मिलावटी पनीर की फैक्ट्री, 8 कुंतल पनीर बरामद।

देवबंद: त्योहारी सीजन के मद्देनजर प्रशासनिक व खाद्य विभाग की टीम ने बीती रात छापेमारी करते हुए मिलावटी पनीर की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फैक्ट्री से 8 कुंतल मिलावटी पनीर बरामद हुआ जिसे सैंपल करने के बाद नष्ट कर दिया गया है।
एसडीएम अंकुर वर्मा के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने शुक्रवार की देर रात नगर के कुटी रोड पर छापेमारी करते हुए मिलावटी पनीर बना रहे फैक्ट्री पकड़ी है। टीम के मुताबिक सलमान नाम का व्यक्ति अपने घर में मिलावटी पनीर बनाने का काम कर रहा था। खाद्य विभाग की टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि पनीर के अंदर रिफाइंड तेल की मिलावट की जा रही थी। टीम ने पनीर की सैंपलिंग करते हुए 8 कुंतल मिलावटी पनीर को नष्ट किया है। आरोपी फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में खाने-पीने की चीजों की चेकिंग करेगी और उनकी सैंपलिंग की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश