देवबंद: संपूर्ण समाधान दिवस में 23 फरयादियों ने मौके पर पहुंच अधिकारियों के सामने अपनी शिकायतें रखी। हालांकि इस दौरान दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। जबकि शेष शिकायतों को गुणवत्ता के आधार पर एक सप्ताह में निस्तारण करने को अधिकारियों ने निर्देशित किया।
शनिवार को खंड विकास कार्यालय सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एडीएमएफ रजनीश दूबे के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान गांव रणखंडी निवासी पूरण सिंह की पत्नी ममतेश ने गांव में संगीन धाराओं में निरुद्ध दो व्यक्ति हथियारों के बल पर उसके परिवार को घर में घुसकर धमकी दे रहे हैं। जबकि आरोपी 11 वर्ष बाद जेल से छूटकर आएं हैं। आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ पुत्र के साथ मारपीट की। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची देवबंद ब्लॉक के स्कूलों में मिड-डे-मिल बनाने वाली रसोईयों ने पांच माह से मानदेय न मिलने की शिकायत की। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आठ अक्टूबर तक उन्हें उनका मानदेय नहीं दिया गया तो उन्हें मजबूरन सडक पर उतर आंदोलन करने को मजबूर होंगी। संपूर्ण समाधान दिवस में खंड विकास कार्यालय, बिजली विभाग, तहसील, चकबंदी और पुलिस समेत अन्य विभागों की 23 शिकायतें पहुंची। जिनका दो का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। एडीएमएफ रजनीश दूबे ने अधिनस्तोे को निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्ता के आधार पर अगले एक सप्ताह में सभी शिकायतों का निस्तारण करा दिया जाए। इस दौरान एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा, सीओ रविकांत पराशर, तहसीलदार पुष्पांकर देव, ईओ डा. धीरेंद्र राय समेत अन्य तहसील स्तरीय कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments