अपर आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तीन शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण।

देवबंद: संपूर्ण समाधान दिवस में नगर क्षेत्र के 21 फरियादी ने अपनी-अपनी शिकायत अधिकारियों के समक्ष दर्ज कराई। जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि अन्य शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। 

खंड विकास कार्यालय सभागार में अपर आयुक्त सुरेंद्र राम की अध्यक्षता में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, चकबंदी, नगर पालिका सहित अन्य विभागों की 21 शिकायते दर्ज हुई। जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन सुरेंद्र राम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का प्रमुखता के आधार पर निस्तारित किया जाना चाहिए। तहसीलदार पुष्पांकर देव, सीओ रविकांत पाराशर, ईओ डा. धीरेंद्र राय व बीडीओ आजम आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश