देवबंद: समाजवादी पार्टी के निष्ठावान नेता तौफीक अहमद जग्गी को संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजपाल कश्यप ने उन्हें प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। उनके मनोनयन पर सपाइयों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुबारकबाद दी है।
रविवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रुद्रसैन ने तौफीक अहमद जग्गी को नियुक्त पत्र सौंपते हुए संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने का आहवान किया। सपाइयों ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए नवनियुक्त प्रदेश सचिव तौफीक अहमद जग्गी का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान तौफीक अहमद ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे और पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। पूर्व विधायक माविया अली, विधानसभा प्रभारी हैदर अली, सुलेमान फारुकी, शाहनवाज मलिक, अब्दुल कादिर खां, मो. आरिफ आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुबारकबाद पेश की है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments