देवबंद: शारदीय चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन मां भगवती के पंचम स्वरूप स्कंद माता की पूजा अर्चना की। श्री विष्णु भगवान मंदिर में महिला मंडल ने सुंदर भजन प्रस्तुत किए साथ ही महिलाओं ने जमकर डांडिया नृत्य किया।
सोमवार को सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने बताया कि स्कंदमाता की उपासना से बाल रूप स्कंद भगवान की भी स्तुति होती है। भक्तों ने मां बाला सुंदरी के अलावा मंदिर परिसर में अन्य पवित्र देव स्थलों पर भी जाकर पूजा अर्चना करते हुए परिवार में सुख समृद्धि के लिए कामना की। वहीं, नगर के विष्णु चौक स्थित मंदिर में महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया जिस पर श्रद्धालु जमकर झूमें। इस दौरान महिलाओं ने पीले और लाल रंग के वस्त्र पहन कर डांडिया नृत्य भी किया। सोनिया बंसल, रीमा बंसल, पूनम पुंडीर, छवि बंसल, पूनम अग्रवाल, रुचि कंसल, कीर्ति वर्मा, प्राची बंसल, रजनी गुप्ता, राधिका अग्रवाल, दीपा बंसल, पल्लवी बंसल, कल्पना कौशिक आदि मौजूद रहीं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments