देवबंद: गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से मचे बवाल के बीच एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर विवादित पोस्ट डाली। जिसे लेकर पुलिस तुरंत हरकत में आई और पूरे मामले का संज्ञान लिया पुलिस ने जमीयत यूथ क्लब के जिला संयोजक की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा कायम किया है।
रविवार को एक्स पर माई सतीश20 के हैंडल से एक पोस्ट डाली गई। इसमें कहा गया कि यदि महाराज जी को आंच आई तो देवबंद मदरसा जलेगा। उक्त पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुई तो मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया। इस मामले में मोहल्ला खानकाह निवासी और जमीयत यूथ क्लब जिला सहारनपुर के संयोजक महमूदुर्रहमान काफी संख्या में लोगों के साथ कोतवाली पहुंचे और विवादित टिप्पणी करने वाले आरोपित के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में विवादित पोस्ट करने वाले सतीश नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि विभिन्न धार्मिक, भाषा, समुदायों के बीच शत्रुता वैमनस्य भावना उत्पन्न करने के मामले में आरोपित पर मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments