दो संचालक पदों के लिए हुई वोटिंग, नौ डायरेक्टर निर्विरोध घोषित, कल सभापति व उपसभापति का होगा चुनाव।

देवबंद: सहकारी गन्ना विकास समिति देवबंद के डायरेक्टर पद का चुनाव बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। कुलसत से नीतू त्यागी और भायला से शमशेर सिंह संचालक बने। जबकि नौ डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
11 सर्किल में से नौ सर्किल के संचालक निर्विरोध होने के बाद बुधवार को गन्ना समिति देवबंद में कुलसत और भायला सर्किल के डायरेक्टर पद के लिए चुनाव कराया गया। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदान चला, इसके बाद वोटों की गिनती हुई। इसमें कुलसत सर्किल से नीतू त्यागी पत्नी अतुल त्यागी 12 वोट प्राप्त कर विजयी रही जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी रीना चौधरी पत्नी राजकुमार को 10 वोट मिले। 

उधर, भायला सर्किल में शमशेर सिंह 23 वोट प्राप्त कर विजेता बने जबकि अजय कुमार को मात्र पांच वोट ही मिल पाए। गन्ना समिति के प्रभारी सचिव प्रेमचंद चौरसिया ने बताया कि कुलसत में 24 में से 22 वोट पड़े और दो वोट निरस्त हुए जबकि भायला सर्किल में पूरे 28 वोट पड़े हैं। चुनाव अधिकारी एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया कि 11 में से नौ सर्किल में निर्विरोध संचालक चुने गए हैं। सभापति व उपसभापति का चुनाव गुरुवार को गन्ना समिति परिसर में किया जाएगा।

यह नौ संचालक हुए निर्विरोध।
अंबहेटा चांद सर्किल से राजकुमार, ऊंचागांव से डा. उपेंद्र सिंह, तल्हेड़ी बुजुर्ग से रेखा देवी पत्नी अमरनाथ, बन्हेड़ा खास से जनकवीर, बंदरजुड्डा से रजनीश, मिरगपुर से प्रविंद्र कुमार, रणखंडी से बबल सिंह, पनियाली से पपिन कुमार और बडग़ांव से सुभाष निर्विरोध संचालक घोषित हुए।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश