त्रिवेणी शुगर मिल देवबंद में नवीन गन्ना सत्र में पेराई के लिए बॉयलर पूजा की गई।

देवबंद: त्रिवेणी इंजीनियरिंग एवं इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, शुगर यूनिट देवबंद में नवीन गन्ना सत्र में पेराई के लिए बुधवार को बॉयलर पूजा की गई। मिल अधिकारियों ने कर्मियों से पेराई सत्र 2024-25 में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

मिल प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में विधि विधान के बॉयलर पूजा की गई। कार्यक्रम में बोलते हुए मिल के यूनिट हैड पुष्कर मिश्र ने किसानों को विश्वास दिलाया कि उनकी यूनिट पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी समय से गन्ने का भुगतान करेगी ताकि मिल से जुड़े किसानों को किसी भी प्रकार की वित्तीय समस्या न हो। उन्होंने सभी किसानों से मिल को जड़ एवं अगोला और मिट्टी रहित ताजा गन्ना ही सप्लाई करने का आहवान किया। उन्होंने मिल कर्मियों और अधिकारियों को अपना कार्य पूरी निष्ठा और लगन से करते हुए पेराई सत्र 2024-25 में नये कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश