देवबंद: प्रमुख आलिम-ए-दीन और मशहूर इस्लामिक स्कॉलर व अरेबिक विद्वान मौलाना नदीमुल उल वाजदी (70) का इंतकाल हो गया है, उनके इंतकाल की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
नगर के उलेमा और सामाजिक व राजनीतिक हस्तियों सहित गणमान्य लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया। बता दें कि मौलाना नदीमुल उल वाजदी पिछले 1 महीने से अमेरिका में थे और वह शिकागो स्थित अपने पुत्र मौलाना यासिर नदीम के पास थे, जहां एक सप्ताह पूर्व उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी जिसके बाद से लगातार उनकी तबीयत गिरती चली गई और सोमवार की रात्रि करीब 9:00 बजे उन्होंने शिकागो स्थित अस्पताल में अंतिम सांस ली। देवबंद में उनके इंतकाल की खबर पहुंचते ही यहां पूरे नगर का माहौल गमगीन हो गया उलेमा और बुद्धिजीवी ने उनके निधन को बड़ा नुक़सान बताते हुए गहरा दुःख प्रकट किया और उनके लिए दुआए माफिरत की।
समीर चौधरी।
0 Comments