देवबंद में देर रात धूं धूं कर जले रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले, राज्यमंत्री बोले, विजयदशमी आस्था और उत्साह का पर्व है।

देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में शनिवार देर रात रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन हुआ। लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने दशानन के पुतले को तीर चलाकर आग के हवाले किया।
विजयदशमी पर शनिवार को श्री रामा मंडल रामलीला सेवा ट्रस्ट द्वारा निकाली गई शोभायात्रा रात करीब 11 बजे देवीकुंड मैदान में पहुंची। जहां लोगों ने राम व रावण के बीच युद्ध के मंचन का आनंद लिया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि विजयदशमी आस्था और उत्साह का पर्व है। यह त्यौहार हमें जरूरतमंदों की सेवा करने, आपसी प्रेम व भाईचारे को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस दौरान राकेश सिंघल, देवीदयाल शर्मा, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, अंकित राणा, योगेंद्र गोयल, आशुतोष गुप्ता, विशाल गर्ग, रितेश बंसल, अनुज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश