देवबंद: तल्हेड़ी बुजुर्ग क्षेत्र में अनियंत्रित बाइक रेलवे ओवरब्रिज से नीचे आ गिरी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे थाना गागलहेड़ी के गांव कैलाशपुर निवासी रोहित और रमन के साथ बाइक द्वारा अंबोली गांव में स्थित अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। जब वह तल्हेड़ी बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के समीप बने ओवरब्रिज के ऊपर से गुजरने लगे तो अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नीचे जमीन में आ गिरी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। हादसा बाइक अनियंत्रित होने के कारण हुआ है।
समीर चौधरी।
0 Comments