देवबंद: भायला रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज के कार्य का हुआ शुभारम्भ, राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया भूमि पूजन, 46 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा पुल।

देवबंद: अतिव्यस्त भायला रेलवे फाटक पर घंटों जाम की स्थिति बने रहने और लोगों को होने वाली भारी समस्या का समाधान करने के लिए भायला फाटक पर बनने वाले ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का शुभारम्भ करते हुए लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह ने नारियल तोडक़र भूमि पूजन किया।

सोमवार को भायला रेलवे क्रासिंग के निकट आयोजित हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि यहां पर ओवरब्रिज बनने से यातायात सुगम होने के साथ ही देवबंद क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह पुल करीब 45 करोड़ 87 लाख 37 हजार रुपये की लागत से बनाया जाएगा। कहा कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए संकल्पित है। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि ओवरब्रिज का निर्माण कार्य सितंबर 2026 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशवंत राणा, शिवराज सिंह रोड, भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, कुलदीप सैनी, सोनित कश्यप, राहुल वीरपुर, रविंद्र राणा, डा. उपेंद्र सिंह, अजब सिंह पुंडीर, अजय गर्ग व पवन धीमान आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश