देवबंद में असली पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला पुलिसकर्मी, वर्दी पहन कर लोगों पर करती थी रौब गालिब।

देवबंद: लोगों पर रौब गालिब करने के लिए पुलिस की वर्दी पहन कर घूमने वाली फर्जी महिला पुलिसकर्मी को असल पुलिस ने धर दबोचा। फर्जी महिला पुलिसकर्मी का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी महिला पूजा पत्नी शिवचरण पुलिस की वर्दी पहनकर एक मंदिर में पूजा अर्चना करती हुई नजर आ रही है। बाद में पता चला कि उक्त महिला पुलिसकर्मी नहीं है बल्कि लोगों पर रौब गालिब करने के पुलिसकर्मी होने का ड्रामा करती है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बुधवार की सुबह आरोपी महिला को राधा वल्लभ मंदिर के निकट से धर दबोचा। पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उसका पति शराब का आदि है जिसे डराने के लिए उसने पुलिस की वर्दी सिलवाई थी। कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी महिला के पास से पुलिस की वर्दी और एक जोड़ी उत्तर प्रदेश पुलिस का बैज बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ धारा 205 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश