मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली के बीच दबकर चालक की दर्दनाक मौत, हादसे से परिजनों में कोहराम।

देवबंद: मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली का अचानक गुल्ला टूट जाने से चालक की ट्रैक्टर ट्राली के बीच दब जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी 25 वर्षीय सुमित ट्रैक्टर चालक था, जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बुधवार को सुमित सांपला रोड पर एक खेत से ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भरकर बाबूपुर नगली रोड पर एक खेत में डालने का काम कर रहा था। दोपहर करीब एक बजे जैसे ही वह ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भरकर वह देवीकुंड मार्ग पर पहुंचा तो अचानक ट्रैक्टर ट्राली के बीच लगा गुल्ला टूट गया। जिससे चालक ट्रैक्टर ट्राली के बीच दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ट्रैक्टर-ट्राली के बीच फंसे सुमित को किसी तरह निकालते हुए उपचार के लिए सरकारी अस्पातल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर रोते बिलखते परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बताया गया है कि मृतक सुमित अपने घर में सबसे बड़ा था और परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। कुछ वर्ष पूर्व ही सुमित का विवाह हुआ था जिससे उसे छह माह का बेटा भी है। हादसे में हुई मौत से पत्नी समेत परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, कार्यकर्ताओं के साथ सरकारी अस्पताल पहुंचे भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष शौर्य अंबेडकर ने कहा कि मृतक सुमित अपने परिवार का अकेला जिम्मेदार था। कहा कि जिस किसी की भी लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो और मृतक परिजनों को मुआजवा मिले। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश