नहीं रहे नगर के जाने-माने पत्रकार इकराम अंसारी, दिल का दौरा पड़ने से अचानक इंतकाल, नगर में दौड़ी शोक की लहर।

देवबंद: बेहद दुःख के साथ ये खबर दी जा रही है कि नगर के जाने माने पत्रकार और वरिष्ठ साथी इकराम अंसारी (50) का अचानक हृदय गति रूकने से इंतकाल हो गया है। उनके इंतकाल की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में पत्रकारों एवं सामाजिक व राजनीतिक लोगों ने आवास पर पहुंच कर दुख प्रकट किया। इकराम अंसारी बेहद मिलनिसार और मोहब्बत रखने वाले व्यक्ति थे, उनके इंतकाल से देवबंद की पत्रकारिता में गहरा शोक है।
बताया गया है कि इकराम अंसारी घर से करीब 12:40 बजे जुमा की नमाज के लिए निकले थे जैसे ही वह मस्जिद में वजू करके नमाज के लिए जाने लगे इसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौके पर ही उनका इंतकाल हो गया। अल्लाह ताला इकराम भाई की मगफिरत फरमाए और उनके घर वालों को सबर ए जमील अता फरमाए। "देवबंद टाइम्स", प्रेस एसोसिएशन देवबंद और डिस्ट्रिक प्रेस क्लब सहारनपुर इकराम अंसारी के अचानक इंतकाल पर गहरा शोक प्रकट करते हैं और दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश