ग्रेटर नोएडा में आयोजित वैश्विक व्यापार महाकुंभ में लगा जामिया रेमेडीज देवबंद का स्टॉल, राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया उद्घाटन, बोले- योगी सरकार में हर ओर तरक्की हो रही है।

देवबंद: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित वैश्विक व्यापार महाकुंभ में जामिया रेमेडीज देवबंद की ओर से स्टॉल लगाया गया, जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को तरक्की के नए आयाम दिए हैं।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया।
इस महाकुंभ में जामिया रेमेडीज देवबंद की ओर से स्टॉल लगाकर भागीदारी की गई। स्टॉल का उद्घाटन करते हुए राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में उत्तर प्रदेश दिन प्रति दिन हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। उन्होंने ने कहा 2017 से मोदी योगी की सरकार में सबसे ज्यादा रोज़गार नौजवान को मिल रहा है। उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने आयुष मंत्रालय की तरक्की के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिस से आयुष पद्धति को दिन प्रति दिन बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने जामिया रेमेडीज देवबंद की टीम को बधाई देते हुए कहा कि वैश्विक व्यापार महाकुंभ में जामिया रेमेडीज के स्टॉल लगाने से क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।
जामिया रेमिडिज के डायरेक्टर डॉ. अख्तर सईद ने कहा की यह हमारा सौभाग्य है की हमें इस वैश्विक व्यापार महाकुंभ में भागेदारी का अवसर मिला। उन्होंने कहा की जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तब से प्रदेश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। इस वैश्विक व्यापार महाकुंभ से लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।स्टॉल पर आए सभी अगंतुओ को जामिया रेमिडीज की और से गिफ्ट और मेडिसन di डा. अख्तर सईद और एम/एस मुल्तानी के डायरेक्टर मुनव्वर हसन ने राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह का आभार व्यक्त किया। जामिया रेमिडीज के स्टॉल का संचालन जामिया के डिस्टीब्यूटर मुनव्वर हसन ने किया और सभी आगंतुओ का आभार जताया। इस अवसर पर डा. अनवर सईद, डा. मो. फसीह, डा. अनीस अहमद, डा. कलीम सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश