आयुष्मान योजना का बेहतर ढंग से मरीजों को लाभ पहुंचाने पर राज नर्सिंग होम नागल को जिलाधिकारी और सीएमओ द्वारा किया गया सम्मानित।

देवबंद: आयुष्मान योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर इस योजना का बेहतर ढंग से प्रचार प्रसार करने एवं मरीजो को उसका लाभ पहुंचाने वाले अस्पतालों को जिलाधिकारी सहारनपुर और सीएमओ सहारनपुर द्वारा सम्मानित किया गया। 

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की अहम आयुष्मान योजना के 6 साल पूरे होने पर जिन अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों की अच्छी देखभाल की गई और जरूरतमंद मरीजों को इस योजना का पूरा-पूरा लाभ दिया गया राज नर्सिंग नागल सहित जनपद के ऐसे पांच अस्पतालों को जिला अधिकारी और सीएमओ द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में डीएम मनीष बंसल द्वारा राज नर्सिंग होम नागल के एमडी डॉक्टर सत्य ओम राजा सहित सभी पांच अस्पतालों के जिम्मेदारों को प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहारनपुर डॉ. प्रवीण कुमार ने भी डॉक्टर सत्य ओम राजा का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सम्मान पत्र सौंपा।
राज नर्सिंग होम नागल को उच्च अधिकारियों द्वारा सम्मानित किए जाने पर अस्पताल की जिम्मेदारों और स्टाफ में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर डॉक्टर सत्य ओम राजा ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े गर्व का पल है कि अस्पताल को जिला स्तर पर अधिकारियों ने सम्मानित किया है, यह हमारे स्टाफ की कड़ी मेहनत और मरीजों के प्रति सच्चे भाव से सेवा के कारण संभव हुआ है। भविष्य में भी हम और बेहतर ढंग से अस्पताल में आने वाले मरीजों की सेवा करने के साथ-साथ आयुष्मान जैसी अहम योजनाओं का लोगों को लाभ पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश