देवबंद: सरकारी गन्ना विकास समिति के आगामी 3 अक्टूबर को होने वाले सामान्य प्रतिनिधि (डेलीगेटस) चुनाव के लिए गुरुवार को समिति 571 सदस्यों ने अपने-अपना नामांकन पत्र जमा किए। इस दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक पुलिस बल मौजूद रहा।
निर्वाचन अधिकारी एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया कि गन्ना समिति के 257 डेलीगेटस पदों के लिए गुरुवार को कुल 749 लोगों ने नामांकन पत्रों की खरीदारी की। जिनमें से शाम 5 बजे तक 571 सदस्यों ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा कराए। कल (आज) नामांकन पत्रों की जांच होगी। आगामी 3 अक्टूबर को डेलीगेशन का चुनाव होगा। जिसमें देवबंद क्षेत्र के 44 हजार मतदाता अपने अपने गांव से लड़ने वाले डेलीगेट प्रत्याशी के लिए मतदान करेंगे। डेलीगेशन के लिए चुनकर आने वाले प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र से निदेशक का चुनाव करेंगे। इसके बाद 17 अक्टूबर को सहकारी समिति के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न कराया जाएगा। वहीं, नामांकन प्रक्रिया के चलते रेलवे रोड स्थित गन्ना समिति के बाहर पर्चा भरने वालों और उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments