मरहूम पत्रकार इकराम अंसारी की पत्नी को आर्थिक मदद दी जाए, पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने सीएम को भेजा पत्र।

देवबंद: शुक्रवार को जुमा की नमाज पढ़ने मस्जिद गए वरिष्ठ पत्रकार इकराम अंसारी की मौत के बाद उनकी गमी में शामिल होने के लिए राजनीतिज्ञों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। वहीं पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर ने सीएम को पत्र भेज मरहूम इकराम अंसारी की पत्नी की आर्थिक मदद की गुहार लगाई।
बीते शुक्रवार को मस्जिद में जुमा की नमाज पढ़ने जाने के दौरान इकराम अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उनकी मौत पर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवियो सहित राजनीतिज्ञों का आना लगा हुआ है। सांसद इमरान मसूद, एमएलसी शाहनवाज खान, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, पूर्व विधायक माविया अली और पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर भी उनके आवास पहुंच परिजनों को सांत्वना दी। शशि बाला पुंडीर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज इकराम अंसारी की विधवा की आर्थिक मदद को गुहार लगाई। उन्होंने पत्र में लिखा कि मृतक मीडियाकर्मी इकराम अंसारी की पत्नी की देखरेख करने को कोई नहीं है। इसलिए उन्हें आर्थिक मदद की आवश्यकता है। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि अजय गांधी, पूर्व सभासद सिकंदर अली, खेमकरण कश्यप, इस्लाम कुरैशी, जुनैद सिद्दीकी और राव अनीस आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश