अनियंत्रित बस चाय की दुकान में घुसी, तीन महिलाओं समेत चार घायल, हादसा से मौके पर मची चीख पुकार।

देवबंद: देवबंद-मंगलौर मार्ग पर मानकी गांव के समीप प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में जा घुसी। हादसे में दुकान स्वामी समेत बस में आगे बैठी तीन महिलाएं घायल हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। 
मंगलवार की दोपहर एक बजे सवारियों से भरी प्राइवेट बस रुडक़ी से देवबंद आ रही थी। जैसे ही बस मानकी मंदिर के समीप पहुंची तो वह अचानक अनियंत्रित होकर रांग साइड में आकर चाय की दुकान में घुस गई। हादसे में दुकान में बैठा युवक राहुल गोस्वामी निवासी मानकी गंभीर घायल हो गया। साथ ही बस में सवार महिलाओं संगीता निवासी गांव चौंदाहेड़ी, बाला निवासी दुगचाड़ी और जनपद शामली निवासी वृद्धा बसकरी भी घायल हो गईं। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। काफी संख्या में ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत के चलते दुकान स्वामी राहुल गोस्वामी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि हादसे के बाद से बस चालक व परिचालक फरार बने हुए है। बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश