आयुष्मान योजना के छह वर्ष पूर्ण होने पर सेवा पखवाड़ा के तहत सरकारी अस्पताल में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर, राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह बोले आयुष्मान दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना।

देवबंद: केंद्र सरकार की प्रमुख योजना में शामिल आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के छह वर्ष पूर्ण होने पर नगर के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में प्रदर्शनी भी लगाई गई।
सोमवार को सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित हुए शिविर का उदघाटन लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने करते हुए कहा कि आयुष्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर 2018 को शुरू की गई थी। सरकार की इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 5 लाख रूपये तक का निशुल्क उपचार दिया जाता है। राज्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो को इस योजना में शामिल किया है जो बेहद सराहनीय है। 
सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने कहा कि 30 सितंबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा शिविर में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं की निशुल्क जांच की जाएगी। बताया कि पखवाड़े के तहत आपके द्वार, आयुष्मान चौपाल, आयुष्मान सभा, आयुष्मान भारत साइकिल और बाइक यात्रा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में सीएचसी के अधीक्षक डा. अजय कुमार त्यागी, डा. रियंका चौधरी, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, डा. सुखपाल सिंह, भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, सेठ कुलदीप छाबड़ा, राजन छाबड़ा, सोनित कश्यप, यशवंत राणा, राहुल वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश