देवबंद में रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत।

देवबंद: कचेहरी के सामने रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अभिषेक के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।
रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के गांव बामनहेड़ी निवासी अभिषेक पुत्र हरेंद्र सिंह बाइक पर सवार होकर किसी काम से देवबंद आया था। दोपहर के समय वापस लौटने के दौरान कचेहरी के ठीक सामने आगे चल रही हरियाणा रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय बाइक अनियंत्रित होकर बस की चपेट में आ गई। जिससे अभिषेक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर रेलवे रोड चौकी प्रभारी राजन पुंडीर विनोद, तरुण और प्रदीप यादव तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां से शव को पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मृतक अभिषेक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना के संबंध में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश