देवबंद में रील बनाने के चक्कर में जेल पहुंचा युवक।

देवबंद: देवबंद इलाके का एक युवक रील बनाने के चक्कर में जेल पहुंच गया, रेलवे ट्रैक पर खड़े ट्रेन इंजन को अपनी बाइक से खींचने का वीडियो वायरल होने के बाद ये कार्रवाई हुई है।

सोशल मीडिया पर रील बनाने का भूत युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा है. इसी के चक्कर में युवाओं को जेल भी जाना पड़ रहा है. सहारनपुर के रायवाला मार्केट में बॉडी दिखाने वाले युवक के जेल जाने के बाद अब देवबंद का युवक रेलवे ट्रैक पर खड़े इंजन को बाइक से खींचने के वायरल वीडियो के बाद जेल पहुंच गया।
वायरल वीडियो देवबंद से रुड़की के लिए बन रही रेलवे लाइन पर खड़े एक इंजन को अपनी बाइक से खींचने का प्रयास किया था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे की ओर से दर्ज कराये गये. मुकदमे में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक का नाम विपिन बताया जा रहा है। जी देवबंद कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने रील बनाने मे प्रयोग होने वाला मोबाइल भी बरामद किया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश