सहारनपुर: विकास प्राधिकरण के अभियंताओं और कर्मचारियो द्वारा पत्रकार मोनू कुमार के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करने के मामले को लेकर पत्रकारों में भारी रोष बना हुआ है। इसी के चलते जनपद में पत्रकारों के संगठन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मोनू कुमार के सम्मान की लड़ाई को लेकर आंदोलन करने का ऐलान किया है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा के निर्देश पर आगामी 5 अगस्त को पहले चरण मे सहारनपुर की समस्त तहसील और ब्लॉक पर पत्रकार मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देंगे और अपना विरोध दर्ज कराते हुए पत्रकार मोनू कुमार पर हमला करने वालें अवर अभियंताओं के निलंबन की मांग को लेकर सभी तहसील और ब्लॉक मुख्यालय पर ज्ञापन देंगे। और प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करेंगे की पत्रकार मोनू कुमार पर हमला करने वाले अवर अभियंताओं और संबंधित कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए उनका तत्काल स्थानांतरण किया जाए तथा विभागीय जांच कराते हुए ऐसे अभियंताओं की संपत्ति की जांच कराई जाए। इसी के साथ 5 अगस्त के बाद एक बड़ी बैठक सहारनपुर मुख्यालय पर आयोजित होगी और आगामी रणनीति बनाते हुए मंडल सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, के पत्रकार भी सहारनपुर विकास प्राधिकरण की हटधर्मिता और पत्रकार मोनू कुमार के साथ की गई पिटाई और अन्याय के विरोध में अपने-अपने जनपदों में ज्ञापन प्रेषित करेंगे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments