दरबार साहिब अमृतसर व अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन कर लौटी नूरपुर की संगत का देवबंद पहुंचने पर जोरदार स्वागत।

देवबंद: दरबार साहिब अमृतसर व अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन कर लौटी नूरपुर बिजनौर की संगत का देवबंद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
शनिवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार व सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि नूरपूर से प्रत्येक वर्ष संगत को नि:शुल्क धार्मिक यात्रा करा रहे जत्थेदार वरयाम सिंह राजू की सेवा बेमिसाल है। जत्थेदार वरयाम सिंह राजू ने देवबंद कमेटी का आभार जताते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में नूरपुर से दो बसों में संगत को दरबार साहिब के दर्शन कराए जाते है। गुरू महाराज अपने आप ही ये सेवा ले रहे है। अरदास उपरांत गुरू का अटूट लंगर बरताया गया। इस दौरान श्याम लाल भारती, चंद्रदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह उप्पल, सचिन छाबड़ा, हरविंदर सिंह बेदी, राजपाल सिंह, अजय निझारा, जसबीर सिंह, हरजीत सिंह, सिद्धार्थ सिंह, अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश