पूर्व सभासद मरहूम चौ. मुर्सलीन की याद में लगाया शिविर, 20 लोगों ने किया रक्तदान।

देवबंद: पूर्व सभासद मरहूम चौ. मुर्सलीन की याद में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 20 लोगों ने रक्तदान करते हुए इसे महादान बताया।
गुज्जरवाड़ा स्थित चौधरी क्लीनिक पर आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व सभासद सिकंदर अली ने कहा कि मरहूम चौ. मुर्सलीन बेहद नेक और समाज की सेवा करने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने हमेशा गरीबों व असहायों की मदद में अपना जीवन गुजारा। उनकी याद में आयोजित शिविर में एकत्र हुए खून को ब्लड बैंक पहुंचाया जाएगा। यह स्व. चौ. मुर्सलीन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभासद नदीम ने कहा कि रक्तदान महादान है। आपका रक्त किसी की जान बचा सकता है। इसलिए हमें रक्तदान करते रहना चाहिए। सयोजक डा. रिजवान और सुधार ब्लड बैंक के एमडी डा. शमशाद अंसारी ने सभी रक्तदाओं का आभार जताया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश