देवबंद: अलग अलग सडक़ हादसों में सात कांवडिय़ों समेत आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
शुक्रवार शाम देवबंद मंगलौर मार्ग स्थित श्री मण्केश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़ा कर बाइक से घर लौट रहे न्यामतपुर गांव निवासी सौरभ और प्रियांशु की बाइक हाशिमपुरा के निकट एक अन्य बाइक से भिड़ं गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। साथ ही दूसरी बाइक पर सवार पानीपत निवासी राहुल व सोनीपत निवासी प्रदीप को भी गंभीर चोटें आईं। उधर, हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे बडग़ांव थाना क्षेत्र के गांव शिमलाना निवासी वेद सिंह व अंशुल की बाइक की जनपद हरिद्वार के बहादराबाद निवासी किरणपाल की बाइक से टक्कर हो गई। किरणपाल देवबंद रिश्तेदारी में आ रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं, मानकी मंदिर से गंगाजल चढ़ाकर बाइक से घर लौट रहे शामली के झिंझाना निवासी दीपक की बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। दीपक को भी सरकारी अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर किया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments