शिवरात्रि पर शिव भक्तों ने किया भगवान आशुतोष का जलाभिषेक, मण्केश्वर महादेव मंदिर परिसर में लगे मेले का लिया आनंद।

देवबंद: क्षेत्र में शुक्रवार को शिवरात्रि पर्व श्रद्धा के साथ मना। शिवालय बम बोल और हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान रहे। श्रद्धालुओं ने हरिद्वार से लाए गंगाजल से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया।
रिमझिम वर्षा के बीच गांव मानकी स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री मण्केश्वर महादेव मंदिर और गांव घ्याना स्थित सिद्धपीठ श्री नागेश्वर महादेव मंदिर समेत नगर व देहात के शिवालयों में जलाभिषेक करने को शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा। भक्तों ने भगवान आशुतोष का गंगाजल, दूध, बेलपत्र आदि से अभिषेक कर परिवार में सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मण्केश्वर महादेव मंदिर परिसर में मेले का आयोजन हुआ, जिसका श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद लिया। मेले का उद्घाटन पूर्व एमएलसी चौ. गजे सिंह ने किया। मेले में सजी दुकानों से महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीदारी की। 
बालगिरी महादेव मंदिर, श्री ग्यारहमुखी महादेव मंदिर, शिव चौक स्थित मंदिर, शिक्षक नगर कालोनी स्थित शिव मंदिर, अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर बाबूपुर, अंबोली, मनोहरपुर, पिपलेश्वर महादेव मंदिर व प्राचीन शिव मंदिर चंदेना कोली में भी जलाभिषेक किया गया।
एसडीएम अंकुर, सीओ अशोक सिसोदिया और कोतवाल संजीव कुमार क्षेत्र में सुरक्षा की कमान संभाले रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश