देवबंद: थाना नागल क्षेत्र के खटौली गांव स्थित हाइवे पर अज्ञात कार की टक्कर लगने से हाइवे के किनारे खडे देवबंद निवासी युवक दानिश मालिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पास खड़े दो युवक बाल-बाल बच गए। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पंहुंची पुलिस शव को लेकर नागल के सरकारी अस्पताल पहुंची।
सूचना के मुताबिक बुधवार शाम करीब साढे सात बजे देवबंद के मौहल्ला शाहबुखारी (मोरी तेलियान) निवासी दानिश मलिक (20) पुत्र हाफिज इरफान मलिक अपने चचेरे भाई सलमान (23) पुत्र इकबाल व तौहिद (22) पुत्र डा. अकरम सुभाष चौक देवबंद के साथ बाईक संख्या यूपी 11एपी 2163 से सहारनपुर से वापस देवबंद आ रहे थे। इसी दौरान तीनों युवक गांव खटौली हाईवे स्थित इंटर कालेज के सामने किसी काम के लिए रुककर हाईवे किनारे खडे हो गए। तभी पीछे से आई एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार ने दानिश को ज़ोरदार टक्कर मार दी जिसमें दानिश की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे के बाद कार चालक कार सहित मौके से भाग निकला।
हादसे को देखकर उसके साथियो ने अपने परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस, मृतक के परिजन व अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर नागल सीएचसी भिजवाया। घटना की सूचना मिलने पर सपा नेता हैदर अली और बसपा नेता जमाल अंसारी, हाफिज ओवेस नकी, तौफीक जग्गी सहित नगर के भारी संख्या में लोग नागल अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार और मृतक युवक के चाचा इमरान मलिक से हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया। बताया गया है कि परिजनों ने युवक का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया जिसके बाद पुलिस ने ज़रूरी कार्रवाई के बाद शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। देर रात जैसे ही युवक का शव उसके घर पहुंचा तो यहां परिवार में कोहराम मच गया और मोहल्ले व नगर के लोगों का तांता लग गया। बताया गया है कि गुरुवार की दोपहर युवक को सुपूर्द खाक किया जाएगा।
समीर चौधरी।
0 Comments