देवबंद : देवबंद ब्लाक के थीतकी गांव के वार्ड संख्या 99 की बीडीसी शबनम पत्नी फहीम के निधन के बाद रिक्त हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर मंगलवार को कराए गए उपचुनाव का गुरुवार को वोटों की गिनती करके परिणाम घोषित किया गया। जिस में अरशी नाज ने जीत हासिल की। चुनाव अधिकारी ने उन्हें जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।
वार्ड 99 पर हुए उपचुनाव में में वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य अब्बास की पत्नी खुशनुदा और मुनव्वर की पत्नी अरशी नाज चुनावी मैदान में थी। मंगलवार को थीतकी गांव के प्राथमिक विद्यालय में चार मतदेय स्थलों पर 37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले। गुरुवार को ब्लॉक कार्यालय में वोटो की गिनती की गई। जिसमें अरशी नाज ने 475 मत प्राप्त करके जीत हासिल की जबकि खुशनुदा को 147 वोट हासिल हुए, 45 कैंसिल हुए हैं। वोटो की गिनती के दौरान प्रशासन मुस्तैद रहा। एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया और कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे।
एडीओ पंचायत अनिल कुमार ने बताया कि वार्ड 99 पर 1768 मतदाताओं में से 667 ने मतदान किया है। मतपत्रों की गिनती में अर्शी नाज़ को 475 और खुशनूदा को 147 वोट मिले जबकि 45 वोट कैंसिल हुए। उन्होंने बताया कि लखनौती वार्ड 63 में क्षेत्र पंचायत पद पर करण सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए है। क्योंकि 24 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा पर्चा नहीं भरा पाया गया था। इस वजह से करण सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments