आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं को पूर्व सांसद ने दिया समर्थन, उच्चाधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

देवबंद: अधिवक्ता और वादकारी पक्ष के बीच हुई मारपीट की घटना लगातार तूल पकड़ रही है। मंगलवार को आंदोलनकारी अधिवक्ताओं द्वारा कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर आरोपियों का बचाने का आरोप लगाने के बाद भाजपा के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने आंदोलनरत वकीलों के पूर्ण समर्थन की घोषणा की है।
बुधवार को देवबंद पहुंचे पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने बार रूप में अधिवक्ताओं से मुलाकात करते हुए मारपीट प्रकरण की जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद और दोषियों पर कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया। पूर्व सांसद ने जनपद के आला अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर कड़ी कार्रवाई की बात कही। साथ ही कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जानकारी दी जाएगी। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चौहान, पूर्व अध्यक्ष समय सिंह पुंडीर व सुरेश चंद त्यागी ने कहा कि आरोपितों का हल्की धाराओं में चालान किया गया है। पुलिस से अब उन्हें न्याय की आस नहीं है। इस मौके पर बार एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद मुरसलीन, देश दीपक त्यागी, यशपाल त्यागी, सियानंद त्यागी, दुष्यंत त्यागी, रविंद्र पुंडीर, सुरेश त्यागी, ठा. सुरेंद्र पाल, मोहम्मद इरशाद, ठा. वीरेंद्र सिंह, ठा. अनुज कुमार, राजवीर शर्मा, सचिन त्यागी, अब्दुल गनी, ब्रह्म सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश