देवबंद: भायला रेलवे फाटक के समीप युवक की एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इंकार करने पर पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया।
मौहल्ला शाहबुखारी मोहल्ला निवासी हाजी नसीम का नगर के रेलवे रोड पर उत्सव पैलेस के नाम से बैंक्वेट हाल है। शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे उनका 22 वर्षीय इकलौता पुत्र सुहैल भायला रेलवे फाटक के समीप से गुजर रहा था। इस दौरान वह दिल्ली की तरफ से आई उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। युवक के परिवार भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि परिवार वाले कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते इसलिए पंचनामा भर शव उनको सौंप दिया गया है। उधर, सुहैल की मौत के बाद से घर में कोहराम मचा है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments