एक ही दिन में दूसरा हादसा, मस्जिद रशीद पर करंट की चपेट में आकर दो युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती।

देवबंद: बुधवार को मोहल्ला बड़जियाउल्हक पर करंट की चपेट में आकर दो सगे भइयों हुजैफ और सुफियान की मौत के बाद बुधवार को ही देर शाम पावर कॉरपोरेशन की लापरवाही के चलते दारुल उलूम रोड पर मस्जिद रशीद के सामने जर्जर विद्युत लाइन का तार टूट कर दो युवकों के ऊपर गिर गया, जिससे दोनों युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मदरसा छात्रों और अन्य लोगों की मदद से निकट स्थित फैजान अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों युवकों का इलाज चल रहा है। 

बुधवार की दोपहर मोहल्ला बड़जियाउल्हक पर निर्माणाधीन बेसमेंट में विद्युत करंट की चपेट में आकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी, जिससे परिवार में कोहरा मचा हुआ है, वहीं बुधवार की देर शाम मस्जिद रशीद के सामने एक और भयानक करंट हादसा पेश आया। बताया जाता है की रात्रि के समय मस्जिद रशीद के सामने से गुजर रही विद्युत लाइन का जर्जर तार टूट कर नीचे खड़े मौहल्ला बड़जियाउल्हक निवासी सुहैल अंसारी (21) पुत्र मास्टर फारूक अंसारी और मोहल्ला मुल्तानियन निवासी अनस (20) पुत्र नसीम उर्फ कल्लन के ऊपर गिर गया, जिससे दोनों युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बूंदाबांदी के बीच हुई इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई, बड़ी संख्या में मदरसा छात्रों और नगर के युवकों ने आनन फानन निकट स्थित फैजान अस्पताल में दोनों युवकों को भर्ती कराया जहां दोनों युवकों का इलाज चल रहा है। अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर सलीम उर रहमान ने बताया कि दोनों युवक अब खतरे से बाहर हैं। 
नगर में बरसात के मौसम में लगातार हो रही करंट लगने की घटनाओं को लेकर नगर के लोगों में विद्युत विभाग के प्रति रोष पाया जा रहा है। वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विद्युत की जर्जर तारों को बदलने का काम किया जा रहा है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश