देवबंद में करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत पर पोस्ट मार्टम हाउस पहुंच कर पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात।

देवबंद: देवबंद के मोहल्ला बड़ जियाउलहक में करंट लगने से नौशाद कुरैशी के 2 बेटों सूफियान व उज़ैफ की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया और पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की सूचना पर सहारनपुर लोकसभा के पूर्व सांसद और वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता हाजी फज़लुर्रहमान ने पोस्ट मार्टम हाउस पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर दुःख प्रकट किया।
पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि परिवार के ऊपर असहनीय दुःख आया है और दुःख की इस घड़ी में अल्लाह परिवार को सब्र और हिम्मत दे।
इस दौरान पूर्व मंत्री सरफराज खान, अरशी हसन, रियाज़ गाड़ा, राव सलीम खान एडवोकेट, अमजद, इस्लाम, अनवार रंगीला, सूफियान, अफजल, असजद आदि उपस्थित रहे।

वहीं देवबंद में हुए हादसे के पीड़ित परिवार से पोस्टमार्टम हाउस मिलने पहुंचे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे एडवोकेट हमजा मसूद ने पीड़ित परिवार का दुःख साझा करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश

MrJazsohanisharma