एमएलसी शाहनवाज खान ने विधान परिषद में उठाया देवबंद में सगे भाइयों की मौत का मामला, शासन ने डीएम से तलब की रिपोर्ट।

देवबंद: देवबंद में विद्युत करंट की चपेट में आकर बुधवार को हुई दो सगे भाइयों हुजेफ और सुफियान की मौत का मामला समाजवादी पार्टी के एमएलसी शाहनवाज खान ने विधान परिषद में उठाते हुए पूरे मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग। शाहनवाज खान ने शासन से पीड़ित परिवार की मदद के लिए सदन के माध्यम से नियम 115 के तहत मामले को उठाया। शासन द्वारा एमएलसी की मांग को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सहारनपुर से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है।
 
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश