देवबंद में हाईवे पर दौड़ती कार बनी आग का गोला, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू।

देवबंद: सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर मुजफ्फरनगर से देवबंद आ रही कार अचानक आग का गोला बन गई। इसमें सवार लोग आनन फानन में कार से उतरे और अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया।
रविवार को देवबंद के मोहल्ला लहसवाड़ा निवासी साजिद कुरैशी अपने साथी के साथ कार द्वारा किसी काम से मुजफ्फरनगर गए थे। दोपहर के समय लौटने के दौरान जब वह सिल्वर पैराडाइज के निकट पहुंचे तो अचानक कार से धुंआ निकलता दिखाई दिया। इससे पहले कि कार में सवार लोग कुछ समझ पाते कार से लपटे निकलने लगी। कार को सडक किनारे लगाते हुए दोनों लोग कार से आनन फानन में उतर गए। इस दौरान सडक़ पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इतना ही नहीं हाइवे पर दौड़ रहे वाहन भी जलती कार से बहुत दूरी पर रुक गए। घटना की जानकारी मिलने पर पीआरवी मौके पर पहुंची। इसमें सवार एसआई जोगेंद्र सहित अनीता और अल्पना ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हुए। जिसके चलते फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश