मानसून की पहली बारिश ने खोली पालिका के सफ़ाई के दावों की पोल, कई मोहल्लों में घरों और दुकानों में घुसा पानी, भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बारिश ने दी राहत।

देवबंद: भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लम्बे इंतजार के बाद सोमवार की सुबह जमकर झमाझम बारिश हुई। मानसून की पहली बारिश ने जहां किसानों और गर्मियों से जूझ रहे लोगों को राहत दी वहीं कुछ ही देर की बारिश में नगर की मुख्य सड़क सहित कई मोहल्लों की सड़कों की सूरत बदलकर रख दी। 
आलम यह था कि बारिश का पानी कई मोहल्लों के घरों और दुकानों में भी घुस गया जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। लगभग दो घण्टे हुई पहली ही बारिश ने नगर पंचायत की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।
सफाई न होने के कारण बारिश से नालियों का सारा गंदा पानी सड़क पर आ गया जिससे जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जल जमाव का यह मुद्दा बारिश को दिनों में वर्षों से मुख्य मुद्दा रहता है। ऐसे में जल जमाव की समस्या से नगरवासियों को कब मुक्ति मिलेगी ये एक बड़ा सवाल है।
लोगों का कहना है कि अगर नाले नालियों की अच्छी सफाई बरसात से पहले कर दी गई होती तो नाली का गंदा पानी घरों और दुकानों तक नहीं आता। बारिश से नगर के कई वार्डों में अधिकांश नालियां बजबजाने के साथ ही सड़कों पर कीचड़युक्त गंदगी फैल गई है जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग जलभराव का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
वहीं पालिका अधिकारियों का कहना है कि मूसलाधार बारिश के बाद कुछ समय के लिए सड़कों पर पानी जमा होना आम बात है, लेकिन नालों की सफाई के चलते कुछ ही देर बाद जलभराव की स्थिति खत्म हो गई।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश