बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए देवबंद से रवाना हुआ जत्था।

देवबंद: देवबंद से 21 श्रद्धालुओं का जत्था रविवार को पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। सभी श्रद्धालु आगामी 17 जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे।

नगर के मोहल्ला नयाबांस स्थित श्री शिवेश्वर महादेव मंदिर से श्रद्धालुओं का जत्था मोहनलाल जाटव के नेतृत्व में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए रवाना हुआ। मोहन लाल जाटव ने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर स्थित बेस कैंप तक बस के द्वारा जाएंगे। इसके बाद पहलगाम से पैदल यात्रा का बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे। इस दौरान बम भोले के जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा। जत्थे में दक्ष जाटव, बिट्टू, गौतम, मंजू, तनिष्क व अजय जाटव आदि शामिल हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश