समग्र शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग ने द्वारा आयोजित शिविर में दिव्यांग बच्चों के बनाए दिव्यांगता प्रमाण पत्र।

देवबंद: समग्र शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों के लिए शिविर का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता वाले बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
श्री शिव मंदिर जूनियर हाईस्कूल में आयोजित हुए शिविर में 62 दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण किया गया। शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में बाल रोग विशेषज्ञ डा. विरेंद्र भट्ट, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. अनिल, मनोरोग विशेषज्ञ डा. ख्वाजा, साइकोलाजिस्ट डा. देवेंद्र, डा. संजीव कुमार और डा. अनुज ने बच्चों की जांच की। जिला समन्वयक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में 22 बच्चों के दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाए गए है। शिविर में अजय कुमार, राघव शांडिल्य, हरवीर सिंह, वरुण कुमार, पंकज कुमार, शुभम, ओमवीर सिंह, रामकुमार, शेषनाथ उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश