देवबंद: फरियादियों की समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस में केवल पांच लोग ही अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
शनिवार को थाना परिसर में आयोजित हुए समाधान दिवस में इंस्पेक्टर संजीव कुमार और एसएसआई अजय कुमार ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी। पारिवारिक और जमीन संबंधी विवाद की पांच शिकायतों में से दो शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि अन्य शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान का आश्वासन दिया गया। इस दौरान तहसील और नगर पालिका के अधिकारी भी मौजूद रहे। समाधान दिवस के उपरांत अधिकारियों ने बैठक का आयोजन कर आगामी कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराने और इसकी तैयारियों पर चर्चा की। साथ ही अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments