दारुल उलूम वक्फ मार्ग पर पानी और कीचड़, लोगों का गुजरना हुआ मुश्किल।

देवबंद: दारुल उलूम वक्फ मार्ग पर सड़क पर पानी और कीचड़ होने से लोगों का गुजरना मुश्किल हो रहा है। लेकिन उक्त मार्ग की हालत किसी को नहीं दिख रही है। लोगों में इसको लेकर भारी रोष बना हुआ है।

देवबंद-गंगोह बाइपास से उर्दू दरवाज़े से होकर एक रास्ता दारुल उलूम वक्फ मार्ग को जाता है। इस मार्ग पर डिग्री कॉलेज, स्कूल, कई अन्य दीनी इदारे और कई कॉलोनियां पड़ती हैं। जिसकी वजह से हर समय लोगों का यहां से आना जाना लगा रहता है। लेकिन अनदेखी के कारण उक्त मार्ग पर गंदा पानी इकट्ठा है और कीचड़ घुला हुआ है। जिसकी वजह से लोगों का आना जाना मुश्किल हो रहा है। लोगों ने नगर पालिका से इसको दुरुस्त कराने की मांग की है।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश