बारिश में नाले में गिरी स्कूली वैन, बच्चे सवार होते तो हो सकता था बड़ा हादसा।।

देवबंद: सोमवार को हुई बारिश ने नगर से देहात तक जन जीवन अस्त बनाए रखा। खेत खलिहान लबालब रहे और निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई। नाले की पटरी टूटी होने के कारण एक स्कूली वैन भी नाले में जा गिरी। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान वैन में बच्चे सवार नहीं थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। 

देवबंद में सोमवार को हुई बरसात से जहां लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की। जनजीवन अस्त व्यस्त बने रहने के बीच नगर के बाजारों में भी दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं, भारी वर्षा के बीच सभी नाले ओवरफ्लो रहे और नगर की सभी सडक़ें जलमग्न नजर आई। निचले इलाकों में घरों व प्रतिष्ठानों में बरसात का पानी घुसने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। पठानपुरा मोहल्ले में जलभराव और नाले की पटरी टूटे होने के कारण एक स्कूली वैन नाले में जा गिरी। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान वैन में स्कूल के बच्चे सवार नहीं थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मोहल्लेवासियों ने नगरपालिका पर नाले की पटरी नहीं बनाए जाने और नालों की सफाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश