देवबंद: जीवन ज्योति नर्सिंग होम के तत्वाधान में मंगलौर रोड पर कावड़ सेवा शिविर मेडिकल कैंप लगाया गया। सीओ अशोक कुमार सिसोदिया ने कैंप का फीता काटकर उदघाटन किया और कहा की डॉक्टर मनुष्य को दूसरा जीवन देता है और ये एक समाज सेवा का माध्यम है और ये शिविर पुण्य का काम कर रहा है। शिविर को जहाँ प्रशासनिक मदद की जरूरत होंगी प्रशाशन हर सम्भव मदद करेगा।
इस अवसर पर इंस्पेक्टर संजीव सिंह ने इस शिविर का आयोजन करने वाली पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा ये बेहद सराहनीय कार्य है पूरी टीम बधाई की पात्र है।
इस अवसर पर पूर्व सभासद सिकंदर अली नें कहा की डा. आशु गौर के द्वारा हर वर्ष इस कैंप का आयोजन किया किया जाता है उनके प्रयास व सेवा सराहनीय है। इस दौरान सीओ और इंस्पेक्टर सहित एसआई अजय कुमार व चौकी इंचार्ज संजय यादव का डा. आशु गौर, पूर्व सभासद सिकंदर अली, हसनैन प्रधान, नें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस मोके पर सदाकत प्रधान, खालिद गौड़, सरफराज गौड़, नियाज़ राना, iftikhaar प्रधान,एड. सचिन कुमार, सरित करणवाल, शुभम चौ. सन्नी करनवाल, डा. सुरेन्द्र, अजय चौधरी आदि सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments