देवबंद: नगर पालिका परिषद द्वारा मंगलोर चौकी पर कावड़ सेवा शिवर लगाया गया। शिवर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिव भक्त कावड़ को नि शुल्क दवाई व उनका उपचार किया जा रहा है।
पालिका के ईओ धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि शिव भक्तों को किसी भी परेशानी न हो जिसके चलते 24 घंटे दो एमबुलेंस, एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी सेवा में समर्पित है, इतना ही नहीं कावड़यो के लिए सेल्फी पॉइंट भी पालिका द्वारा लगाया गया है।
ईओ धीरेंद्र कुमार राय सेक्टर मजिस्ट्रेट लोकेंद्र सिंह ने शिव भक्तों की सेल्फी पॉइंट के लिए उत्साहित भी शिवर में काफी संस्थाय शिव भक्त कावड़यो की सेवा करने में लगी है।
इस मौके पर पोपिन कुमार, चौधरी विकास, योगेश सिरोही, मोहम्मद हनीफ, बिरला सुद सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम वे पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments