देवबंद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

देवबंद: दो अलग अलग स्थानों पर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी में प्रयुक्त हुई बिना नंबर प्लेट की बाइक समेत चोरी हुआ माल भी बरामद किया है।
गुरुवार को पुलिस ने गांव बन्हेड़ा खास निवासी अहसान और नावेद को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि गत 10 मई को मकबरा गांव निवासी पिंटू ने अपने घर में चोरी होने के संबंध में और तीन जुलाई को कुरड़ी गांव निवासी बोबी कुमार ने घेर से गेहूं चोरी के मामले में कोतवाली देवबंद में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीम ने गुरुवार को दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। बताया कि आरोपियों के पास से चोरी में प्रयुक्त एक बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल, 40 किलो गेहूं और 1500 रुपये की नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अहसान हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ देवबंद थाने में पशु क्रूरता, आम्र्स एक्ट, गैंगस्टर समेत 18 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश