बसपा छोड़ कर सपा में शामिल हुए पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान, पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर ने भी सपा का दामन थामा।

सहारनपुर: पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने बहुजन समाज पार्टी को अलविदा कहते हुए लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष अपने समर्थकों सहित पार्टी का चुनाव चिन्ह चांदी की साइकिल देकर पार्टी में जताई आस्था और और सपा की सदस्यता ली।

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान अलीग व सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राहुल भारती ने सामूहिक रूप से भारतीय संविधान की प्रति भेंट की। सपा बसपा गठबंधन से 2019 हाजी फजलुर्रहमान सांसद बने थे। देवबंद के पूर्व विधायक माविया अली के बेटे की शादी में शामिल होने आए अखिलेश यादव से उस वक्त जो वायदा हाजी फजलूरहमान ने किया था वह आज पूरा कर दिया। इस दौरान अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान को पार्टी के सदस्य दिलाते हुए पार्टी मैं उनका उनके सथियों का स्वागत किया। साथ ही पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर ने भी सपा का दामन थामा, सदस्यता ग्रहण के दौरान मुरादाबाद सांसद रुचिवीरा, सांसद नीरज मौर्य, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, देहात विधायक आशु मलिक, बेहट विधायक उमर अली खान व वरिष्ट सपा नेता चंद्रशेखर यादव भी मंच पर मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश