देवबंद: पौधरोपण और कांवड़ मार्ग निरीक्षण आदि कार्यों के चलते इस बार शासन के निर्देश पर शनिवार के बजाए सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस बार समाधान दिवस में नौ शिकायतें दर्ज हुई। इनमें एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।
वर्षा के बीच खंड विकास कार्यालय में एसडीएम अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुए समाधान दिवस में केवल नौ फरियादी अपनी शिकायतें लेकर अधिकारियों के समक्ष पहुंचे। राजस्व विभाग की तीन, पुलिस से संबंधित पांच और ऊर्जा निगम से संबंधित एक शिकायत पहुंची। इनमें से एक शिकायत का निस्तारण मौके पर कराते हुए एसडीएम ने अन्य शिकायतों का भी त्वरित निराकरण कराने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। इस मौके पर तहसीलदार पुष्पांकर देव, बीडीओ आजम अली समेत तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments